भारत सरकार चीन को दे सकती हैं एक और झटका, Huawei कंपनी पर लगा सकती हैं बैन

भारत सरकार आर्थिक मोर्चे पर चीन को एक और झटका दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार चीन की कंपनी Huawei और ZTE Corp पर बैन लगा सकती है. अगर यह होता हैं तो चीन के लिए मुसीबतें बढ़ जाएगी.
भारत सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, सरकार सुरक्षा आशंका और भारतीय निर्माताओं की अधिक दूरसंचार उपकरण (Telecoms Equipment) बनाने की इच्छा को ध्यान में रखते हुए चीनी कंपनी को बैन करने के मूड में है.
दूरसंचार विभाग के दो अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि 15 जून के बाद मोबाइल कैरियर कंपनी केवल सरकार द्वारा अनुमोदित कंपनियों से ही कुछ तय उपकरण खरीद सकेंगी.
इतना ही नहीं सरकार उन कंपनियों की भी लिस्ट जारी कर सकती है, जिनसे उपकरण नहीं खरीदने हैं. हुवावे को भी इस सूची में शामिल करने की संभावना है.
चीनी कंपनी ZTE कॉर्प (ZTE Corp) को भी बैन किया जा सकता है. हालांकि इसकी भारत में उपस्थिति कम है. दोनों कंपनियों पर चीनी सरकार के लिए जासूसी करने के आरोप लग चुके हैं.
बता दें कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) हुवावे गियर का उपयोग करती हैं. वहीं, विश्लेषकों का कहना है कि हुवावे गियर पर प्रतिबंध से लागत बढ़ने की आशंका बनी रहेगी.
Also Read:
Source: Zee News