क्या AIIMS रिपोर्ट के आने से सुशांत सिंह मौत का सच सामने आएगा ?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत, यानी की भारत का सबसे लंबी आत्महत्या का मामला. जहां एक ने आत्महत्या किया, पिता ने बेटे को खोया, प्रेमिका ने प्रेमी को खोया और दर्शकों ने अपने प्रिय अभिनेता को.
इन तमाम बातें को दरकिनार कर अगर सुशांत की मौत का सच जानने की कोशिश की जाए तो, वह काफी लंबी तो नहीं लेकिन एक चुनाव बीत जाने के बाद तक होगी. इस बीच सबसे महत्वपूर्ण सवाल हैं क्या एम्स की रिपोर्ट आने के बाद मामला सुलझ जाएगा.
एम्स AIIMS की रिपोर्ट ने बता दिया हैं कि सुशांत की मौत आत्महत्या के कारण हुई थी, ना कि उन्हें मारा गया था. तीन महीने तक इस थ्योरी को चलाया गया था सुशांत की हत्या की गई है, इसके पीछे एक पक्ष के लोग एकतरफ रिपोर्टिंग कर रहे थे या बयान दे रहे थे.
लेकिन रिपोर्ट आने के बाद वह सब गायब है. ना तो वह चैनल और ना ही वह लोग जो सोशल मीडिया पर रिया को गाली दे रहे थे और ना ही वह लोग जो रिया को धमकी दे रहे थे.
सीबीआई की जांच तो करीब एक महीने से चल रही हैं लेकिन उसे जांच में कुछ नहीं मिला. तब से ही लग रहा था कि इस मामले में कुछ नहीं है. तब से यह साफ था कि मीडिया प्रेशर में रिया को गिरफ्तार किया गया जबाकि साक्ष्य कुछ नहीं था.
आखिरकार सच तो सामने आएगा ही एक दिन, अब वह सच एक महीने बाद आए या एक साल बाद, लेकिन आएगा जरूर. उस दिन क्या विचार होंगे आप के, जब आप रिया चक्रवर्ती को हत्यारा घोषित करने में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे थे.