Delhi Police ने लिए पाक टीम के मजे, लिखा.. ये भाई जरा देख के

Delhi police pak cricket team

Delhi Police ने पाकिस्तान टीम द्वारा कैच छोड़े जाने के दौरान दो खिलाड़ियों की हुई भिंडत पर रोड सेफ्टी का वीडियो बनाया है. इस वीडियो पर पुलिस ने लिखा है, ‘ये भाई, जरा देख के चलो’.

यह वीडियो एशिया कप के फाइनल मैच का है. जब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जारी मैच में आसिफ अली और शादाब खान कैच पकड़ने के दौरान एक दूसरे से भीड़ गए थे.

दरअसल, श्रीलंका के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे जब 51 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजपक्षे ने एक हवाई फायर किया था जिसको वो सही से टाइम नहीं कर पाए थे.

ऐसे में बाउंड्री पर तैनात आसिफ अली और शादाब खान कैच को लपकने के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ गए और कैच ड्रॉप हो गया. जोकि पाकिस्तान को काफी ज़्यादा महंगा पड़ा. इसके बाद राजपक्षे ने 45 गेंद का सामना कर नाबाद 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. वहीं भानुका ने टीम का स्कोर 170 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका भी निभाई थी.

Also Read: गुजरात: ऑटो में बैठे अरविंद केजरीवाल की पुलिस से हुई बहस

Also Read: Supreme court Hijab ban: धर्म का पालन करने का अधिकार लेकिन..

Source: DNA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *