UAE में ही होगा IPL 2020, भारत सरकार ने दी मंजूरी

भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई को UAE में IPL 2020 कराने को दी मंजूरी. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सरकार के फैसले की दी जानकारी.
आईपीएल का आयोजन अगले महीने यूएई में होना है. यह प्रतिष्ठित टी20 लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेली जाएगी. सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी.
भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यूएई में टूर्नमेंट कराया जा रहा है. पटेल ने कहा, ‘हमें लिखित रूप से मंजूरी मिल गई है.’ उनसे पूछा गया था कि क्या गृह और विदेश मंत्रालय दोनों ने लिखित में मंजूरी दे दी है.
भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नमेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है. बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हमने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड का बता दिया था. अब हमें लिखित मंजूरी भी मिल गई है तो टीमों को सूचित किया जाएगा.’
Also Read: BCCI ने आधिकारिक तौर पर कहा, वीवो इस साल टाइटल स्पॉन्सर नहीं