लोंगेवाला बार्डर पर CDS, आर्मी चीफ के साथ दिवाली मनाने पहुंचे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सुरक्षाकर्मियों के साथ दीवाली मनाने सीमा पर पहुंचे है. इस बार प्रधानमंत्री, सीडीएस और आर्मी चीफ के साथ जैसलमेर में स्थित लोंगेवाला बार्डर पर पहुंचे है.
पीएम मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. लोंगेवाला पोस्ट पश्चिमी सीमा पर एक रणनीतिक पोस्ट है जहां 1971 की लड़ाई की पहली बड़ी लड़ाई यहां लड़ी गई थी जिसे ‘लोंगेवाला की लड़ाई’ के रूप में जाना जाता है.
बता दें कि पीएम मोदी हर साल दिवाली का त्योहार बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ मनाते आएं हैं. जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर जाकर पीएम मोदी जवानों के बीच में अपनी दिवाली मना चुके हैं.
साल 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं.
इससे पहले दीपावली की पूर्व संध्या पर पीएम ने देशवासियों से अपील की कि वे इस त्योहार के दिन सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं. उन्होंने कहा कि सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती.
Also Read: