Coronavirus: ब्रिटेन में आए नए स्ट्रेन का भारत में बढ़ रहा हैं खतरा

Coronavirus अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल में सभी को उम्मीद थी कि, नए साल में वैक्सीन आ जाएंगी और लोगों को कोरोना वायरस से छुटकारा मिलेगा. लेकिन लगता हैं ऐसा अभी होता हुआ नहीं दिख रहा है.
ब्रिटेन में आए नए स्ट्रेन ने भारत समेत पूरी दुनिया में खतरा बढ़ा दिया है. इस स्ट्रेन को लेकर भारत में एजेंसिया चौकस हो गई है. नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि नए स्ट्रेन से ज्यादा खतरा तो नहीं लेकिन इस फैलाव चिंता जनक है.
इस बीच उड्डयन मंत्री ने ब्रिटेन से आने वाली सभी प्लाइट्स पर 7 जनवरी तक रोक लगा दिया है. पहले यह रोक 31 दिंसबर तक थी. जिसके अब बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि भारत में भी नए स्ट्रेन के कई मरीज मिले है, जिसके बाद से केन्द्र सरकार चौकस हो गई है. इससे पहले सरकार ने बताया कि, 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर के बीच करीब 33,000 यात्री ब्रिटेन से भारत के विभिन्न हवाईअड्डों पर पहुंचे. इन सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है और केन्द्र तथा राज्य सरकार इनकी आरटी-पीसीआर जांच करा रही है.
Also Read; नए साल में GOLD हो सकता है मंहगा, इसलिए कम दाम में करें गोल्ड बॉन्ड में निवेश
Also Read: Indore में राम मंदिर के लिए चंदा लेने निकली रैली पर पथराव, उज्जैन में भी हुआ था पथराव