इलाज के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन

shinzo abe shot dead
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का इलाज के दौरान निधन हो गया. आबे को शुक्रवार सुबह एक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई थी.
गोलियां लगने के तुरंत बाद शिंजो आबे जमीन पर गिर पड़े थे और उसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें एयरलिफ्ट करके ले जाया गया था, लेकिन अस्तपाल में तमाम कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका.
डॉक्टरों का कहना है कि उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया था, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी.
67 वर्षीय शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहने वाले शख्स थे. वह 2006 से 2007 के दौरान और फिर 2012 से 2020 के दौरान पीएम रहे थे. उनके दादा भी जापान के प्रधानमंत्री थे और फिर उनके पिता भी देश के विदेश मंत्री थे.
पुलिस ने शिंजो आबे पर हमला करने वाले शख्स को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. 41 वर्षीय आरोपी का नाम तेत्सुया यामागामी बताया जा रहा है, फिलहाल, पुलिस यामागामी से पूछताछ कर रही है.
वहीं, मौजूद पीएम फुमिया किशिदा ने भी ऐलान कर दिया है कि इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यामागामी ने शॉटगन से आबे पर हमला किया था. यह हमला तब हुआ जब पूर्व पीएम नारा शहर स्थित यामातो सैदाजी स्टेशन पर भाषण दे रहे थे. घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं.
आबे के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. उन्होंने कहा कि शिंजो आबे एक महान, वैश्विक, उत्कृष्ट राजनेता और एक अद्भुत प्रशासक थे.
source: livehindustan