पुतिन ने कहा, रूस की वैक्सीन AK47 की तरह कारगर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रूस में बनी कोरोना वैक्सीन को प्रभावी और कारगर बताते हुए कहा कि वैक्सीन उतनी ही भरोसेमंद हैं, जितना AK47 विश्वसनीय है.
पुतिन ने एक वीडियो के माध्यम से कहा, ‘हमारी दवाएं उन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिन्हें दशकों से अलग-अलग मंचों पर उपयोग किया जा रहा है.
‘ये दवाएं बहुत आधुनिक और आज के समय के अनुसार हैं. निस्संदेह ये सबसे विश्वसनीय और सबसे सुरक्षित हैं.’
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जोर देकर कहा, ‘ये वैक्सीन एके-47 (AK-47) की तरह विश्वसनीय है. ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि यूरोपीय विशेषज्ञ ने कही है.
और मुझे लगता है कि वो निश्चित रूप से सही कह रहे हैं.’ रूसी वैक्सीन के बारे में बात करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संतोष जाहिर किया है.
आगे पुतिन ने कहा, ‘असल में ये वैक्सीन कितनी प्रभावी है, ये हमें आने वाले 10 सालों में प्रयोग करते रहने के बाद पता चलेगा. लंबे समय तक प्रयोग किए जाने के बाद जब इसका विश्लेषण किया जाएगा तो इसके सही परिणाम पता चलेंगे.
राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि स्पुतनिक लाइट सहित रूसी जैब्स प्रौद्योगिकियों पर आधारित हैं, जिनका उपयोग दशकों से किया गया है.