Indore में राम मंदिर के लिए चंदा लेने निकली रैली पर पथराव, उज्जैन में भी हुआ था पथराव

Indore में राम मंदिर के लिए चंदा लेने के लिए निकली रैली पर पथराव किया गया. इस पथराव में दर्जनभर लोग घायल हुए है. घटना के बाद इंदौर डीआईजी ने अतिरक्त पुलिस बल तैनात कर दिया.
इंदौर के गौतमपुरा थाना इलाके के चांदनखेड़ी गांव में मंगलवार सुबह हिंदूवादी संगठन की रैली पर पथराव हो गया. यह रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए धनसंग्रह करने के लिए निकली थी.
रैली जब एक गांव से निकल कर दूसरे गांव जा रही थी, तभी दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए और थोड़ी ही देर में पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.
ऐसे बढ़ा विवाद
चांदनखेड़ी गांव गौतमपुरा और सांवेर रोड पर स्थित है. सुबह के वक़्त जब कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे तभी वहां पुलिस बल भी मौजूद था. रैली जब एक गांव से दूसरे गांव जा रही थी तभी रास्ते में एक धार्मिक स्थल पास खड़े होकर कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने लगे.
हालांकि धीरे धीरे कार्यकर्ता आगे भी बढ़ते जा रहे थे, लेकिन इस दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर विवाद शुरू कर दिया. पुलिस हालात संभाल पाती उससे पूर्व ही पीछे से पथराव शुरू हो गया.
उज्जैन में हुआ था पथराव
इससे पहले उज्जैन के बेगमबाग में भी राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही रैली पर पथराव हो गया था. बहरहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हालात पर नियंत्रण किया.इस दौरान हल्की सख्ती का भी उपयोग करना पड़ा.
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक़ गौतमपुरा थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है, जिसे प्रभावित इलाके में तैनात किया है. लोगों को समझाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
रैली पर पथराव करने और उपद्रव की स्थिति निर्मित करने वालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: दगाबाज दूल्हा: इंदौर में एक शक्स, 7 दिनों के अंदर कर रहा था दूसरी शादी, ऐसे हुआ खुलासा
Also Read: Farmer Protest: राजनाथ सिंह ने सुझाया बीच का रास्ता कहा, 1-2 साल लागू कर के देख लें
Source: News 18