PM Modi की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद रद्द हुआ 12वीं CBSE Exam

PM Modi की अध्यक्षता में हुई मंगलवार को बैठक के बाद केंद्र सरकार ने 12वीं सीबीएसई की परीक्षा रदद् कर दिया है. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है.
पीएम ने कहा कि कोरोना काल के माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है. बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं. 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत बनाए जाएंगे.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश भर के छात्र व अभिभावकों में तीसरी लहर के खतरे के बीच 12वीं के एग्जाम कराने को लेकर डर है. इसे लेकर सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की डेट घोषित की जानी थी. लेकिन शिक्षामंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परीक्षाओं को लेकर असमंजस बढ़ गया था.
इसके बाद पीएमओ की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षाओं पर फैसला करेंगे. अब प्रधानमंत्री ने इस पर ट्वीट के जरिये सारी शंकाओं का समाधान कर दिया.
Also Read: एक बार फिर मोदी सरकार को ममता बनर्जी ने दी मात, मुख्य सचिव को बनाया सलाहकार
Source: aajtak