अमरनाथ यात्रा: बाढ़ की चपेट में 15 श्रद्धालुओं की मौत, अगले आदेश तक रद्द हुई यात्रा

amarnath yatra cloud burst

amarnath yatra cloud burst

पवित्र अमरनाथ यात्रा के गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. 50 से अधिक लापता और 48 लोग घायल हुए हैं.

बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं. राष्ट्रपति ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

बादल फटने के बाद पहाड़ से आया सैलाब श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए 3 लंगरों समेत करीब 40 टेंट बहा ले गया. सैलाब गुफा के सामने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए टेंटों के बीचों-बीच निकला. सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. बाढ़ की चपेट में आए शिविर के टेंटों से निकालकर लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया.

बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर बादल फटा. इससे गुफा के सामने से बहने वाले नाले में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी. पवित्र गुफा के ठीक सामने यात्रियों के लिए टेंट सिटी (यात्री शिविर) बनाई गई है. यहां एक टेंट में चार से छह लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. तेज बहाव में आया पानी दर्जनों टेंटों को साथ बहा ले गया.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोस सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पवित्र श्री अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना, जिसमें बेशकीमती जिंदगियां चली गयीं, से गहरा दुख हुआ है. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस एवं श्राइनबोर्ड द्वारा बचाव अभियान चल रहा है. ’’

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. कोविड महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी.

source: amar ujala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *