विवादित बयान देने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, गौमूत्र से नहीं होगा Corona

हमेशा ही विवादित बयान देने वाले बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा, रोज गोमूत्र और हल्दी के चूर्ण को घी में भुनवा कर नियमित सेवन करने से Corona संक्रमण नही होगा.
उन्होंने कहा कि पूरे भारत मे कोरोना से जज, मंत्री, अफसर मर रहे हैं. अगर सरकार के पास दवा होती तो इसका तत्काल इलाज कर लिया जाता.
लेकिन हकीकत यह है कि दैवीय प्रकोप जैसी Corona रूपी महामारी का कोई इलाज सरकार के पास नहीं है, सभी सिस्टम फेल हो चुका है.
विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा स्थित प्रांगण में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सही तो यह है कि दवा कारोबारी क्या दवा बना रहे हैं, कोई भरोसा नहीं है.
विधायक ने घी में भुना हल्दी का चूर्ण खाते हुए कहा कि मैं हर रोज 10 बार खाता हूं और रोज सुबह गोमूत्र पीता हूं. इसलिए हमें Corona तो क्या कोई भी बीमारी छू नहीं सकती है.
Also Read: पुतिन ने कहा, रूस की वैक्सीन AK47 की तरह कारगर
Also Read: आएगी कोरोना की तीसरी लहर – प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार
Source: Amar Ujala