उपचुनाव: आजमगढ़ और रामपुर में BJP, संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान

उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब समेत पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार को हो रही है. पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों, आजमगढ़ और रामपुर और पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर है.
रामपुर से BJP प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने 42,192 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. रामपुर सपा नेता आजम खां का गढ़ रहा है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी BJP ने जीत दर्ज की है. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी को 11 हजार से अधिक मतों से हराया.
2019 के लोकसभा चुनावों में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव जीते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
वही पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को संगरूर उपचुनाव में करारी हार मिली. अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान 5822 वोटों से जीत गए. यह सीट मुख्यमंत्री भगंवत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी.
वहीं त्रिपुरा में 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि टीएमसी इन चारों सीटों पर चौथे नबंर पर रही है. त्रिपुरा की टाउन बारडोवली सीट से भाजपा प्रत्याशी व सीएम माणिक साहा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 6104 वोटों से जीत दर्ज की है. माणिक साहा को 17181 वोट मिले हैं.
वही अगरतला में कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की. भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14268 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 17241 वोट मिले हैं.