210 रुपए में मिलेगी Corona Vaccine, सरकार ने 1.10 करोड़ डोज का दिया आर्डर

सीरम इंस्टीटूट ने Corona Vaccine के दाम का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा हैं कि उसकी एक वैक्सीन 210 रुपए की होगी. केंद्र सरकार ने 1.10 करोड़ डोज के लिए कंपनी को आर्डर दे दिया है.
केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो जाएगी. जिसके लिए 1.10 करोड़ डोज के लिए आर्डर दिए गए है, जिसे बाद में बढ़ा दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि वैक्सीन सोमवार देर शाम तक डिस्पैच होने की उम्मीद है. पब्लिक सेक्टर की कंपनी HLL लिमिडेट ने सरकार की ओर से यह ऑर्डर जारी किया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 3 जनवरी को कोवीशील्ड को अप्रूवल दिया था.
सीरम इंस्टीट्यूट के सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में वैक्सीन के डोज 60 अलग-अलग पॉइंट पर भेजे जाएंगे. वहां से इन्हें डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए आगे भेजा जाएगा. पुणे की एक कंपनी कूल एक्स ने देश भर में वैक्सीन पहुंचाने के लिए तैयारी कर ली है.
हर व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज लेने होंगे. इन्हें 28 दिन के अंतर से दिया जाएगा. दो डोज लेने पर ही वैक्सीन का शेड्यूल पूरा होगा. दूसरा डोज देने के दो हफ्ते बाद शरीर में कोरोना से बचाने वाली एंटीबॉडी बन जाएंगी. भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवीशील्ड का प्रोडक्शन कर रही है.
Also Read: Azamgarh के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह को मारी गई थी 25 गोलियां, आरोपियों की खोज जारी
Also Read: Farmer Protest: एक और दौर की बातचीत बेनतीजा, 15 जनवरी को अगली बैठक