दीवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना ने 8 पाक सैनिकों को किया ढेर

पाकिस्तान ने एक बार फिर से दीवाली के एक दिन पहले सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक की इस फायरिंग में 3 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए वहीं 3 आम नागरिकों की मौत हो गई थी.
जिसके बाद भारतीय सेना ने पलटवार करते हुए पाक सेना के 8 सैनिकों को ढेर कर दिया. इंडियन आर्मी के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की गोलीबारी में कम से कम 10 से 12 पाकिस्तानी सेना के जवान घायल हुए हैं.
साथ ही भारतीय जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में पाकिस्तान सेना के बंकर, ईंधन डंप और लॉन्च पैड भी नष्ट हो गए.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने केरन सेक्टर में गोलीबारी का कवर देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “केरन सेक्टर में LOC के फॉरवर्ड पोस्ट पर हमारे जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया. चौकन्ने भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.”