गुजरात: ऑटो में बैठे अरविंद केजरीवाल की पुलिस से हुई बहस

arvind kejriwal in auto gujarat

गुजरात चुनावों को लेकर प्रचार करने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुलिस अधिकारी के बीच सड़क पर बहस हो गई. केजरीवाल ऑटो चालक के घर खाने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस से उनकी बहस हुई.

आम आदमी पार्टी के संजोयक केजरीवाल ने पुलिस अधिकारी से बहस के दौरान कहा कि, जनता नाखुश है क्योंकि बीजेपी के नेता सड़क पर नहीं जाते. हम जाते है तो आप रोक देते है.

हालांकि बाद में, पुलिस से तीखी नोकझोंक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल साथी नेताओं के साथ ऑटो ड्राइवर के घर डिनर पर पहुंचे. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट भी किया गया. जिसमें कहा कि बीजेपी लाख कोशिश करे लेकिन हम रुकने वालों में नहीं हैं.

एक ओर जहां केजरीवाल प्रचार कर रहे है वहीं छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ आम आदमी पार्टी का चार महीने पुराना गठबंधन टूट गया है. वसावा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने बीटीपी को हराने के लिए यहां अरविंद केजरीवाल को भेजा है.

वसावा ने सोमवार को भरुच जिले के चंदेरिया में कहा, हमने आप के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। भाजपा ने हमें हराने के लिए (आप के राष्ट्रीय संयोजक) केजरीवाल को यहां भेजा है. बीजेपी और अमित शाह जानते हैं कि वे सीधे चुनाव नहीं जीत सकते हैं इसलिए उन्होंने उन्हें (केजरीवाल को) भेजा है. 

Also Read: Supreme court Hijab ban: धर्म का पालन करने का अधिकार लेकिन..

Also Read: Digital Media पर निगरानी की तैयारी में केंद्र सरकार

source: aajtak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *